मऊ, जून 24 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबारी के भानपुर निवासी बीटेक छात्र नोएडा से ऋषिकेश जाते समय कार हाईवे पर बरला के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में रितेश पाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। 24 वर्षीय रितेश पाल मधुबन तहसील के ग्राम पंचायत दुबारी के भानपुर के रहने वाला था। वह नोएडा में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। रितेश अपने दोस्तों के साथ नोएडा से ऋषिकेश घूमने जा रहा था। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस की जांच के बाद परिजन शव को लखनऊ ले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता भरत भैया, संजीव पाल, संदीप पाल, गया प्रसाद यादव, मुन्ना सिंह, अजय यादव और दयाराम पाल भानपुर दुबारी पहुंच शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी...