संवाददाता, मार्च 8 -- बीटेक बायोटेक्नोलॉजी के छात्र तनय की जान लेने के बाद भी साइबर अपराधी रुके नहीं। व्हाट्सएप पर उसे लगातार वायस कॉल करते रहे। घंटी आने पर बड़े भाई आर्यन ने फोन देखा तो किसी मान्या शर्मा के नाम से कॉल आ रही थी। भाई ने बताया, यही वह महिला है जो कि मैसेज और वायस कॉल के जरिए पैसों की डिमांड करती थी। आर्यन ने फोन यह सोचकर नहीं उठाया कि फोन करने वाले साइबर ठग सचेत हो जाएंगे और फोन बंद कर फरार हो जाएंगे। उसने पुलिस को नंबर और महिला की जानकारी दे दी है। आर्यन लगातार इस बात का अंदेशा जताता रहा है कि उसके छोटे भाई को साइबर ठगों ने टास्क के नाम पर फंसा लिया था। साइबर ठगों के दहशत की वजह से भाई ने जान दी है। परिवार जिस तरह से आरोप लगा रहा है उससे तनय के टास्क स्कैम में फंसने की बात सामने आ रही है। सूत्रों ने बताया कि तनय के मोबाइल ...