झांसी, जुलाई 14 -- झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खातीबाबा में रहने वाला बीटेक छात्र 24वर्षीय ऋषभ सिजोरिया पुत्र भैयालाल अपने ममेरे भाई अभिषेक वर्मा पुत्र ब्रजभान अपने दोस्त शिखर के साथ पहुंच नदी पर पार्टी करने गए थे। पार्टी के दौरान अभिषेक व ऋषभ रील बनाने के लिए नदी के बीच टीले पर जाने लगे। मोबाइल शिखर को दे दिया कि तुम फोटो व वीडियो बनाना। शिखर के मना करने के बाद भी दोनों पानी में कूद गए। इससे पहले कि दोनों टीले पर पहुंचे नदी के पानी के तेज बहाव में वह गए। यह देख शिखर ने शोर मचाया और दोनों को बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन उनका पता नहीं चला। इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सीपरी पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर उतारे, लेकिन दोनों का पता नहीं चला। पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...