हाजीपुर, सितम्बर 23 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। स्थानीय चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनंत कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना,उन्नत भारत अभियान,रेड रिबन क्लब एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैनर तले मां ब्लड सेंटर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रो. निशांत नीलय के देखरेख में संपन्न किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए,क्योंकि लक्ष्य बड़े होने से लक्षण भी बड़े हो जाते हैं। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से कंचन दीदी, मदूरता बहन, शालिनी बहन,डॉ. फनेशचंद्र तथा अमन राज आदि के द्वारा छात्र-छात्राओं में आध्यात्मिक मूल्यों को उत्पन्न करने का प्रयास किया ग...