प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) प्रयागराज का 22वां दीक्षांत समारोह 16 अगस्त को होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग (डीओएस) के सचिव डॉ. वी नारायणन होंगे। समारोह में बीटेक के वैभव कंसल को संस्थान स्वर्ण पदक सहित चार पदक प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के कुल 1540 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। बीटेक के 1032, एमटेक के 264, एमबीए के 62, एमसीए के 114, एमएससी के 23 और पीएचडी के 45 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त संस्थान की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 53 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...