गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 26 अगस्त को होने वाले 10वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समारोह में मिलने वाले मेडल की सूची एमएमएमयूटी प्रशासन ने विभाग के अनुसार तैयार कर ली है। टॉपरों के खाते में स्मृति मेडलों की संख्या भी जोड़ दी गई है। सबसे अधिक पदक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की बीटेक टॉपर दिव्यांश तिवारी को मिलेंगे। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों दिव्यांश को पांच मेडल दिए जाएंगे। इनमें एक कुलपति और चार स्मृति स्वर्ण पदक शामिल हैं। इसके अलावा एमटेक के दो विद्यार्थियों को तीन-तीन स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। एमटेक इलेक्ट्रानिक्स की टॉपर अर्चना आंनद को एक कुलाधिपति, एक कुलपति और एक स्मृति स्वर्ण पदक मिलेंगे। अर्चना एमटेक की ओवरआल टॉपर भी हैं। एमटेक मैकेनिकल इ...