नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र का शव मंगलवार को हॉस्टल में उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। सुसाइड नोट में पढ़ाई से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला आकाशदीप नॉलेज पार्क स्थित एक हॉस्टल में रहता था। उसने हॉस्टल के कमरे में गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि कमरे में छात्र का सुसाइड नोट मिला है। इसमें छात्र ने लिखा है कि वह पढ़ाई से परेशान हो चुका है। तनाव में आकर खुदकुशी कर रहा। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं 29 जु...