रांची, नवम्बर 23 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित सरला बिड़ला विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र सुजल कुमार ने अपने सहपाठियों ललित उर्फ अंकित कुमार, शिवम कुमार, आकर्स मुस्कान, विवेक यादव सहित पांच लोगों पर जानलेवा हमला कर सिर फोड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए गए आवेदन में सुजल ने बताया है कि शनिवार को क्लासरूम से बाथरूम जाते समय अंकित ने उसका गला दबाकर मारपीट की थी। इसकी शिकायत पर शिक्षक ने दोनों के बीच समझौता कराया था। इसके बाद जब वह कॉलेज से अपने कमरे की ओर जा रहा था तभी अंकित ने शिवम कुमार, आकर्स मुस्कान, विवेक यादव और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसके साथ दोबारा मारपीट की। जब सुजल का दोस्त रूपेश कुमार उसे बचाने आया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की और दोनों का सिर फोड़कर गंभीर रूप से घायल कर ...