सीतामढ़ी, मई 4 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिवहर प्रखंड के गडहिया गांव निवासी आईआईटी खड़गपुर के छात्र मोहम्मद आरिफ कमर की मौत की खबर रविवार की सुबह उसके घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। साथ ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पड़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अपने निजी वाहन से आईआईटी खड़गपुर के लिए रवाना हो गए। मृतक छात्र मोहम्मद आरिफ कमर गडहियागांव निवासी मास्टर कमरुद्दीन का पुत्र था। उसके पिता सेवानिवृत शिक्षक है जबकि मां गांव के ही उर्दू प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। ग्रामीण मकसूद आलम ने बताया कि छात्र काफी मेधावी एवं मिलनसार था। वह पहले ही प्रयास में जेई एडवांस्ड क्वालीफाई कर आईआईटी खरगपुर में प्रवेश पाया। वह बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में तृतीय वर्ष का छात्र था। शनिवार की रात उसने मोबाइल पर अपने मा से बात की थी और सुबह में उस...