हाजीपुर, नवम्बर 19 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के बीटेक के छात्र-छात्राओं नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अनंत कुमार ने किया। प्राचार्य ने बताया कि अक्सर बुरे संगत में पड़कर कुछ युवा नशा की तरफ आकर्षित होकर अपने जीवन को जटिल समस्याओं से भरकर नष्ट करने की तैयारी कर लेते हैं। किसी भी प्रकार का नशा युवाओं में मानसिक कमजोरी परिलक्षित करती है। युवाओं को अपनी असीम शक्तियों को पहचानते हुए जीवन के जटिल से जटिल समस्याओं का साहसपूर्वक सामना करते हुए एक विजेता के समान नशा मुक्ति के साथ जीना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. निशांत नीलय ने कहा कि युवा छात्र-छात्राओं में पर्याप्त जागरूकता है। सब ने यह प्रण लिया है कि वह खुद नशा मुक्त रहते हुए अपने परिवार, ...