अल्मोड़ा, जुलाई 15 -- बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए हुई पहली काउंसिलिंग में 80 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया 26 से 28 जून तक ऑनलाइन होनी थी। चार से छह जुलाई तक रिपोर्टिंग का कार्य संपन्न हुआ। प्रभारी प्रो. राजेंद्र भारती ने बताया कि संस्थान में द्वितीय चरण के लिए नौ से 11 जुलाई तक ऑनलाइन प्रवेश के बाद 16 से 20 जुलाई तक दस्तावेजों के साथ प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद तृतीय चरण की काउंसिलिंग होगी। 21 जुलाई से 23 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 29 जुलाई से ती अगस्त तक रिपोर्टिंग का कार्य संपन्न होगा। बताया कि बीटेक में संचालित कम्प्यूटर सांइस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कैमिकल, बायो टेक्नोलॉजी में छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिए है...