संवाददाता, अक्टूबर 31 -- कोरोना काल में सिंगापुर की नौकरी छूटने के बाद बीटेक और एमबीए डिग्री धारकों ने अंतरराज्यीय साइबर ठगी का गिरोह बना लिया। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों से ठगी करने लगे। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से तीन लैपटॉप, 14 मोबाइल, एक महिंद्रा थार कार और क्रिकेट किट पुलिस ने बरामद की है। डीसीपी क्राइम अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गोविंद नगर निवासी सुनील कुमार खन्ना के साथ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1.35 लाख रुपये की ठगी हुई थी। गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम की टीम जांच करने लगी। डिजिटल साक्ष्यों, बैंक ट्रांजेक्शन और तकनीकी जांच के बाद यूपी के बागपत निवासी अनुज तोमर और दिल्ली निवासी विवेक शर्मा को पंजाब पुल...