नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- कानपुर पुलिस ने साइबर फ्राड कर लोगों को ठगने के आरोप में दो पेशेवर तकनीकी विशेषज्ञों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए साइबर ठग में एक बागपत निवासी अनुज तोमर एमबीए पास है और दूसरा विवेक शर्मा बीटेक डिग्री हासिल कर चुका है और क्रिकेट खिलाड़ी भी है। ठगी के पैसे से विवेक ने सवा लाख का बल्ला भी खरीदा है। एक कीमती कार भी खरीदी। दोनों पहले सिंगापुर में नौकरी करते थे। कोविड के नौकरी नौकरू छूटी तो अपने ज्ञान का इस्तेमाल साइबरफर्जीवाड़े में करने लगे। अनुज को चंडीगढ़ और विवेक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास से तीन लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, एक कीमती कार, क्रिकेट का महंगा बल्ला के साथ किट और कई लग्जरी वस्तुएं जब्त की हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी क्रेडिट का...