पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बीटेक उत्तीर्ण विभिन्न सत्र के छात्र-छात्राएं मूल प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से परेशान हैं। छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रामबाग के मूल प्रमाण पत्र से संबंधित छात्र -छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।बीटेक के विभिन्न कोर्स के सत्र 2018-22, 2019-23,व 2020-24 और बीटेक पार्श्विक उत्तीर्ण छात्र छात्राएं सत्र 2018-21,2019-22 एवं 2020-23 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं अब तक मूल प्रमाण पत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा निर्गत नहीं किया है। उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही बीटेक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र जारी करवाया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...