संवाददाता, जुलाई 10 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से निर्देश व फॉर्म जारी कर दिया गया है। प्रवक्ता का कहना है कि बीटेक व एमसीए लेटरल इंट्री के जरिए द्वितीय वर्ष में भी सीधे एडमिशन लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 से रिक्त रहने वाली सीटों पर एलयू अपने स्तर से दाखिले लेगा। इस संबंध में विवि की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर आवेदन पत्र अपलोड कर दिया गया है। जहां अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद विवि वित्त नियंत्रक के नाम पर 1600 रूपये का ड्राफ्ट बनवाना होगा। जिसे आवेदन पत्र के साथ अधिष्ठा...