मैनपुरी, जून 29 -- राजघाट जसराजपुर संकिसा में महाबोधि महाविहार मुक्ति के लिए एक दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने आए बौद्ध भिक्षुओं और श्रद्धालुओं को चीवर प्रदान कर वाईबीएस सेंटर जसराजपुर से विदा किया गया। विदाई के समय अतिथियों ने सरकार द्वारा लागू किए गए बीटी एक्ट के विरोध में लगातार आंदोलन जारी रखने की बात कही। राजघाट जसराजपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपासक आकाश लामा जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम एवं सभा के अध्यक्ष भिक्षु डा. चंद्र कीर्ति, भिक्षु डा. उपनंद थेरो ने वाईबीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक सुरेश बौद्ध के साथ रविवार को प्रात: भगवान बुद्ध की मूर्ति के सामने मोमबत्ती जलाकर की पूजा अर्चना की। उपासक आकाश लामा ने कहा कि बौद्धों के प्रमुख तीर्थ स्थल बोध गया है और इसका संचालन बौद्ध ही करेंगे और इसके लिए इसी प्रकार के...