बलिया, दिसम्बर 29 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। फुलेहरा विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण केन्द्र, कमतैला के तत्वावधान में भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त सतत् पुनर्वास (सीआरई) तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित करके हुआ। यह कार्यक्रम दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के विभिन्न प्रावधानों, उनके प्रभावी क्रियान्वयन तथा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को दिव्यांगजनों के अधिकार, समावेशी शिक्षा, पुनर्वास की आधुनिक पद्धतियों तथा विधिक प्रावधानों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के साथ-साथ उनके अधिकारों के संरक्षण में प्रभावी भूमिका निभा सकें। व...