बिजनौर, जून 16 -- थाना कोतवाली देहात के एक गांव निवासी बीटीसी की छात्रा के साथ युवक ने प्रेमजाल में फांसकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर युवक व उसके परिजनों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना कोतवाली देहात निवासी एक युवती ने थाने में दी तहरीर मे कहा है कि वह छात्रा है। उसके पड़ोसी आदित्य पुत्र बाबूराम ने उसे अपने प्रेम जाल मे फंसा लिया तथा कोचिंग सेंटर दिखाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। आरोप है कि आरोपी ने रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया तथा उसे फॉर्म भरने के नाम पर फर्जी संस्था आर्य समाज के मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन करा लिए तथा युवती को डराते धमकाते हुए उसकी फोटो खींच ली। युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर फोटो वायरल करने के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आर...