पटना, दिसम्बर 11 -- पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले पारा मेडिकल अभ्यर्थियों ने ओटी सहायक, ईसीजी और एक्सरे तकनीशियन की नियुक्ति की लंबित प्रक्रिया को जल्द पूरी करने की मांग को लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के समक्ष प्रदर्शन किया। गुरुवार की दोपहर सैकड़ों अभ्यर्थी बैनर-पोस्टर के साथ आयोग पहुंच गए। प्रदर्शन शांतिपूवर्क रहा लेकिन पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग कर आयोग के बाहर ही अभ्यर्थियों को रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के वरीय अधिकारी से वार्ता की। पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग के सचिव ने आश्वासन दिया कि हर हाल में मंगलवार तक सभी मांगों से संबंधित कारवाई की सूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। आगामी मंगलवार तक आधिकारिक सूचना नहीं दी गई...