हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। आत्मा योजना अंतर्गत संविदा पर कार्यरत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) व सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार करते हुए जिला कृषि कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बिहार आत्मा स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में जिले भर से आए बीटीएम और एटीएम ने प्रदर्शन में जमकर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए बीटीएम व एटीएम ने कहा कि कृषि विभाग के आत्मा के बीटीएम-एटीएम के माध्यम से कृषि योजनाओं का कार्य समेत विधि व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्ति कर कार्य किया जाता है। इसलिए मानदेय का पुनरीक्षण एवं वृद्धि करने की मांग कर रहे थे। मांगों पर चर्चा करते हुए पवन कुमार ओझा ने कहा कि वर्त्तमान मानदेय 30 हजार एवं एटीएम क...