गया, मई 3 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का रविवार को पटना में उद्घाटन होगा। इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने शनिवार को बोधगया से विभिन्न देशों के 137 बौद्ध भिक्षु पटना के लिए रवाना हुए। डीएम-सह-बीटीएमसी अध्यक्ष डॉ. त्यागराजन एसएम के पहल पर बीटीएमसी के सहयोग से ये सभी बौद्ध भिक्षु पटना गए हैं। तीन वातानुकूलित बसों को कार्यालय परिसर के बाहर से बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, सदस्य किरण लामा, वरीय भिक्षु डॉ मनोज, भिक्षु डॉ दीनानंद, भिक्षु चालिंदा ने पंचशील ध्वज दिखाकर रवाना किया। बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने कहा कि भिक्षुओं की उपस्थिति इस आयोजन को एक आध्यात्मिक आयाम प्रदान करेगी। यह न केवल बिहार की प्राचीन और गौरवशाली विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगा, बल्कि राज्य को एक सांस्कृतिक और खेल केंद्र के रूप में स्थापित क...