नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के तहत बुधवार को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें और विजय चौक की तरफ बेवजह जाने से बचें। कार्यक्रम के चलते दोपहर दो बजे से रात 9.30 बजे तक विजय चौक पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। आयोजन स्थल के आसपास मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी। मंगलवार को भी रिहर्सल के चलते यातायात बंदोबस्त किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से कृषि भवन तक, रायसिना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक तक, दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद से विजय चौक की तरफ और कर्तव्यपथ पर विजय चौक स...