हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरस। दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस के छात्र पवन कुमार पुत्र देवदत्त सिंह आईईटी लखनऊ में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और कृष्णेन्द्र सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं । इन्होंने अंतरिक्ष में दो उपग्रहों के बीच मजबूत नेटवर्क रखने वाला एक मॉडल तैयार किया है। इसका चयन एमएसएमई आइडिया हैकथान 4.0 में चयन कर लिया गया है, जिसमें भारत सरकार द्वारा इस मॉडल को पूरी तरह से तैयार किये जाने के लिये 15 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है। पवन कुमार ने वर्ष 2024 में सूरत की संस्था एसटीएआर में एक महीने की इंटर्नशिप की। वहाँ उन्होंने उपग्रह डिजाइन फ़ेब्रिकेशन की बुनियादी बातें सीखी। इस दौरान अंतरिक्ष तकनीक की चुनौतियों को करीब से समझने का अवसर मिला। चंद्रयान-2 की घटना भी या...