अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रबी की फसलों सरसों, चना, मटर, गेहूं, जौ, मसूर की बुवाई चल रही है। ऐसे में फसलों में रोग-कीट लगने की आशंका रहती है। उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा डॉ. सतीश मलिक ने फसलों को इन समस्याओं से बचाने के उपाए साझा किए हैं। साथ ही किसानों की सहूलियत के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्वस्थ फसल व अधिक उत्पादन के लिए बीज को शोधित करके ही बोएं, जिससे शुरूआत में कीट रोग कम लगते हैं। सरसों के बीज को थीरम 75 प्रतिशत, कार्बन्डाजिम 50 डब्लूपी से बीज शोधित करें। चना, मटर, मसूर को ट्राइकोडरमा 2-4 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज या कार्बन्डाजिम 50 डब्लूपी 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज को शोधित करें। गेंहू और जौ को शोधित करने के लिए कार्बाक्सिन 37.5 प्रतिशत, थीरम 37.5 प्रति 3 ग्राम प्रति किलोग्राम ...