लखीसराय, नवम्बर 19 -- चानन, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सरकार द्वारा अनुदानित मूल्य पर बांटे जा रहे बीज वितरण में रोजना भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को भी बीज लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ बढ़ने से अव्यवस्था की स्थिति बन गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड के सभी दस पंचायतों के लिए गेहूं, का बीज उपलब्ध कराया गया। बीज वितरण को लेकर किसानों को पहले आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन आवदेन करना होता है। इसके बाद आवदेन कृषि समन्वयक और संबंधित पदाधिकारियों के टेबल से होते हुए परमिट के रूप में स्वीकृत किया जाता है। इसके बाद किसानों को वितरक के पास कंप्यूटर पर अगुंठा का निशान लगाकर बीज प्राप्त करना होता है। हालांकि इंटरनेट सेवा धीमी गति से चलने या फिर लिंक फेल होने के कारण पंजीकरण और बीज वितरण में रूकावट होती ...