महोबा, नवम्बर 14 -- बेलाताल, संवाददाता। खाद की समस्या से जूझ रहे किसान अब बीज के लिए परेशान हो रहे है। भारतीय किसान यूनियन ने बीज वितरण में मनमानी के आरोप लगाते हुए बीज भंडार केंद्र में धरना देकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। पदाधिकारियों का आरोप है कि चहेतों को बीज की किट वितरित कर लक्ष्य पूरा किया जा रहा है। गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामखिलावन शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बीज भंडार केंद्र में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि बीज वितरण के नाम पर मनमानी की जा रही है। केंद्र जाने वाले किसानों के साथ अभद्रता की जा रही है। मूंगफली केंद्र खुलने में हो रही देरी से किसान बाजार में कम मूल्य पर उपज बेंचने को मजबूर हो रहे है। अधिकारियों की लापरवाहियों से मूंगफली केंद्र खुलने में देरी हो रही है।...