उन्नाव, नवम्बर 3 -- हिलौली, संवाददाता। हिलौली राजकीय बीज भंडार में सोमवार को गेहूं बीज वितरण के दौरान किसानों ने अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा किया। मामले की सूचना पर समझाने पहुंचे गोदाम प्रभारी से भी नोकझोंक हुई। आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों को बीज ज्यादा देकर उनका हक मारा जा रहा है। हिलौली राजकीय बीज भंडार में गेंहू बीज लेने के लिए सोमवार को किसानों का जमावड़ा रहा। सुबह से बैठे किसानों का गोदाम के स्टाफ ने आधार जमा करा लिया था। उसके बाद एक-एक किसान को बुलाकर मंत्रा डिवाइस मशीन में अगूंठा लगवाया जा रहा था। दोपहर के बाद तक बीज की बोरी न मिलने से किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सभी वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इसी बीच उन्हें समझाने पहुंचे गोदाम प्रभारी अमरेंद्र से उनकी नोकझोंक हुई। देशराज रावत, रामनरायन...