हाजीपुर, नवम्बर 11 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज वितरण में धांधली को लेकर किसानों ने हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने कृषि पदाधिकारी एवं बीज वितरण करने वाले डीलर पर धांधली का आरोप लगाया। लोगों ने कृषि पदाधिकारी से उचित मूल्य पर उचित मात्रा में बीज उपलब्ध कराने की मांग की। हंगामा कर रहे किसानों ने कहा कि मोहनपुर में कृषि कार्यालय में बीज का वितरण किया जाता है। 20 पंचायत वाले राघोपुर में सिर्फ एक डीलर है। बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ लग जाती है। बीज वितरण के लिए कोई समुचित व्यवस्था नही है। जफराबाद निवासी किसान राजा राम कुमार ने बताया की कृषि कार्यालय मे कोई व्यवस्था नही है। गेहूं बोने का समय है। लेकिन बीज नही मिल रहा है। उसने कहा की 200 किलोग्राम गेहूं बीज के लिए अप्लाई करने पर चाली...