सीवान, नवम्बर 23 -- सीवान, हिप्र। जिले में रबी सीजन की तैयारी के बीच बीज वितरण की प्रक्रिया अब तेजी पकड़ चुकी है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच बीज उपलब्ध कराने का काम पहले की तुलना में अधिक सक्रियता से किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बार वितरण व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि किसानों को उचित समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिल सके। इसी क्रम में गेहूं के बीज की आपूर्ति भी जिले में शुरू हो गई है। इससे किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। मौसम में हुई ठंड की शुरुआत के बाद गेहूं की बुवाई का अनुकूल समय माना जाता है। इसलिए किसान अब खेतों की तैयारी और बीज लेने के लिए अधिक संख्या में कृषि कार्यालयों पर पहुंच रहे हैं। कृषि विभाग का कहना है कि जिले में गेहूं बीज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई जा र...