बोकारो, जुलाई 21 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के किसानों ने खरीफ फसल के लिए बीज वितरण में अनियमितता की शिकायत जिले के उपायुक्त से की है। किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग से जुड़े प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बीटीएम ने बिना पूर्व सूचना दिए मनमाने तरीके से बीज बांटे दिए, जिससे सैकड़ों किसान बीज से वंचित रह गए और बुआई प्रभावित हो रही है। कृषक मित्र राजीव रंजन और अक्षय कुमार के नेतृत्व में किसानों ने बोकारो उपायुक्त को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बीटीएम अरुण कुमार ने समय पर और सही तरीके से बीज वितरण नहीं किया। जरूरतमंद किसानों को अब तक बीज नहीं मिल पाया है, जिससे उन्हें भारी नुकसान की आशंका है। किसानों ने पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से बीज वितरण की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील की है। किसानों ने चेतावनी दी है ...