कटिहार, जून 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के कृषि विभाग में अनुशासनहीनता पर अब सख्ती शुरू हो गई है। खरीफ मौसम में चल रहे बीज वितरण जैसे अहम कार्य के दौरान कार्यालय से गायब रहने वाले कृषि समन्वयक मनीष कुमार को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार, 06 जून को जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा मनसाही प्रखंड का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कृषि समन्वयक मनीष कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। यह ऐसे समय हुआ जब प्रखंड में किसानों के लिए बीज वितरण का कार्य जोरों पर है और उनकी सक्रिय भूमिका की आवश्यकता थी। डीएओ द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट लिखा है कि आपकी अनुपस्थिति यह दर्शाती है कि आप मन...