बहराइच, नवम्बर 6 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। किसान कल्याण केंद्र विशेश्वरगंज पर गेहूं के बीज की पहली खेप पहुंचने की सूचना किसानों को मिलते ही गुरुवार को केन्द्र पर बड़ी संख्या में किसान जुट गए। अफरातफरी में बीज वितरण का काम रोकना पड़ा। केन्द्र प्रभारी ने पुलिस बुला ली। कुछ किसानों को बीज मिल पाया बड़ी संख्या में किसान वापस हुए। बीज गोदाम प्रभारी इंद्रसेन तिवारी ने बताया कि पुलिस की मदद लेनी पड़ी। थाने के दरोगा दिग्विजय सिंह के साथ संतोष कुमार गुप्ता, सच्चिदानंद यादव, हेड कांस्टेबल साहब यादव, योगेंद्र नाथ यादव आदि आधा दर्शन सिपाही आद आए। उसके बावजूद किसानों की भीड़ से हालात बिगड़ रहे थे। मौजूदा समय में 900 बोरी गेहूं का बीज गोदाम पर आया है तथा किसानों को खतौनी के हिसाब से प्रति एकड़ एक बोरी गेहूं का बीज दिये जाने का निर्देश है। कुछ ऐसे किसा...