गोड्डा, जून 18 -- पोड़ैयाहाट। मंगलवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के डगराटोला पैक्स में किसानों के लिए धान बीज वितरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक प्रदीप यादव ने फीता काटकर किया। उदघाटन करने के बाद किसानों के बीच धान बीज का वितरण विधायक ने अपने हाथों से किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार समय पर किसानों को अच्छी प्रजाति का धान उपलब्ध करा रही है। किसानों के लिए धान का बीज पैक्स में उपलब्ध है।किसान समय पर बीज का उठाव अपने पैक्स केंद्र से कर सकते है।मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, गणेश साह, सीताराम राय,अर्जुन भगत, उमेश भगत, पिंटू गुप्ता, मनोज यादव सहीत किसान एवं ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...