भागलपुर, नवम्बर 23 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को हजारों किसान रबी फसल के लिए बीज लेने पहुंचे। भारी भीड़ के कारण भवन परिसर के बाहर लंबी कतारें लग गईं और किसानों में आपस में नोक-झोंक और तीखी बहस शुरू हो गई। हंगामा बढ़ने पर बीज वितरण कुछ देर के लिए रोक दिया गया। लगभग तीन घंटे बाद दोपहर साढ़े बारह बजे किसानों की मांग पर वितरण फिर शुरू हुआ। चार-पांच दर्जन किसानों को बीज मिलने के बाद सर्वर डाउन हो गया, जिससे वितरण एक बार फिर स्थगित करना पड़ा। कतार में खड़े करीब 200 पुरुष-महिला किसान भारी नाराजगी जताते हुए हताश होकर लौट गए। बीईओ सुमन कुमार व नोडल कृषि समन्वयक राहुल प्रियरंजन ने बताया कि बीज वितरण मां तारा इंटरप्राइजेज, प्यालापुर के चिंटू ठाकुर द्वारा कराया जा रहा है। यदि सर्वर ठीक रहा तो रविवार को भी वितरण होगा। उन्होंने बता...