रांची, अक्टूबर 13 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड में रबी फसल के बीज वितरण का कार्य कलस्टर के फार्मूले पर होगा। 80 से 100 गांव को मिलाकर कलस्टर निर्माण का निर्देश राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया है। हर एक कलस्टर को किसी खास फसल की पहचान के तौर पर विकसित किया जाएगा। नेपाल हाउस में कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से ये बात कही। बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया जाएगा। समीक्षा बैठक में योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए कृषि मंत्री ने योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के साथ समय पर लाभुक को योजना का लाभ दिलाने की बात कही। रबी फसल को लेकर विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। दलहन और तिलहन फसल को लेकर किसानों के ...