फतेहपुर, जुलाई 2 -- थरियांव। अरहर की बुआई के लिए छत से बीज लेने पहुंचा किसान फिसलकर गिर गया। गिरने की आवाज के साथ परिजनों में हड़कंप मच गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर किसान की हालत नाजुक देख कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थरियांव थाना क्षेत्र के नवहईया गांव निवासी राजाराम उम्र 50 अपने खेतों में अरहर की बुआई करना था। सोमवार की सुबह घर की छत पर बने कमरे में रखी बीज लेने को पहुंचा था। बारिश होने से छत में पानी और फिसलन हो गई थी। जैसे ही किसान बीज लेने को पहुंचा तो फिसलकर गिर गया और गंभीर रुप से घायल हो गया। आवाज होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को फौरन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने इलाज शुरु किया लेकिन हा...