बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- बीज लेने के लिए किसान भवन में उमड़ी भीड़ चना, मटर और गेहूं के बीज के लिए सैकड़ों किसान पहुंचे कार्यालय हरनौत, निज संवाददाता। रबी फसल की तैयारी के बीच बुधवार को हरनौत प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अनुदानित दर पर बीज वितरण के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों किसान सुबह से ही लाइन में लगे रहे। कृषि विभाग की योजना के तहत किसानों को चना, हरा मटर और गेहूं का बीज 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिया जा रहा है। बीज लेने के लिए किसानों को किसान पंजीकरण, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दिखाना अनिवार्य किया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी बृज किशोर चरण ने बताया कि हरा मटर 36 रुपये प्रति किलो, चना 42 रुपये प्रति किलो और गेहूं 25 रुपये प्रति किलो की दर से किसानों को बीज उपलब्ध कराया...