भागलपुर, नवम्बर 26 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को भी बीज लेने के लिए किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। इसमें दियारा क्षेत्र के किसानों की संख्या अधिक थी। किसान विभिन्न प्रकार के बीज लेने के लिए घंटों कतारों में खड़े रहे। बीज वितरण को लेकर बीएओ सुमन कुमार तथा नोडल कृषि समन्वयक राहुल प्रियरंजन ने बताया कि 150 से अधिक किसानों को बीज का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...