जामताड़ा, जुलाई 23 -- बीज में कीटनाशक मिला है, लोग इसे खाने में उपयोग नहीं करें:बीडीओ नारायणपुर,प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय नारायणपुर के सभाभवन में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि खरीफ फसल के खेती करने वाले और बीज का दुरूपयोग करने वाले किसानों को चिन्हित किया जाएगा। जिस किसान ने खेती के लिए बीज लिया है और वह बीज का खेती के बजाय अन्य उपयोग में ला रहे है। वैसे किसानों को चिन्हित किया जाएगा। उन्हें अगली बार बीज नहीं मिलेगा। कहा कि बीज में कीटनाशक मिला है, लोग इसे खाने में उपयोग नहीं करें। उन्होंने कहा कि जिन्हें बागवानी चाहिए, उन्हें मिली है। बागवानी में आम के पौधे की साफ-सफाई करनी है। पहले चावल की कमी थी। लोगों को मडुवा, गोंदली, मकई खाना पड़ता था। हरित क्रांति से कृषि को बढ़ावा मिला। अनाज के मामले म...