हजारीबाग, फरवरी 23 -- पदमा, प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड अंतर्गत सरैया स्थित मेहता बीज भंडार में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। आग धधकती देख आसपास के ग्रामीण तथा दुकान संचालक मौके पर पहुंचे और तत्काल आग बुझाने में लग गए। तब तक आग विकराल रूप ले ली थी। दुकान में रखे बीज, बैटरी, इन्वर्टर, खेल सामग्री, फर्नीचर आदि देखते ही देखते जल कर राख हो गई। उक्त बीज दुकान का संचालन सत्येंद्र कुमार मेहता एवं वीरेंद्र मेहता संयुक्त रूप से करते थे। इस अग्निकांड में दुकानदारों को लगभग पांच से छः लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। भुक्त भोगी दुकान संचालक ने अगलगी में हुए नुकसान को लेकर मुआवजा के लिए पदमा अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है। पदमा प्रखंड समेत आसपास के किसान इस दुकान से बीज एवं अन्य कृषि सामानों की...