फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जहानगंज रोड कुंदन गनेशपुर के मां भवानी बीज भंडार पर रविवार को संदिग्ध कीटनाशी दवा के 46 पैकेट सीज कर दिए गए। दवा का परीक्षण के लिए सैंपल भी लिया गया है। कीटनाशी कंपनी की शिकायत पर प्रभारी कृषि रक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कंपनी के अधिकारियों के साथ छापा मारा था। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पूर्वी दिल्ली के थाना मधुबिहार मंडावली स्कूल ब्लाक निवासी और नोएडा की एक कीटनाशी कंपनी में सहायक प्रबंधक प्रेम शर्मा ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी से शिकायत की थी कि उनकी कंपनी का एक कटनाशक के ट्रेड मार्क को कापी कर बेचा जा रहा है। यह कीटनाशी मां भवानी बीज भंडार जहानगंज रोड कुंदन गनेशपुर में बेचा जा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी पुलिस और कंपनी के सहायक प्रबंधक के साथ बीज दुकान पर...