कानपुर, नवम्बर 10 -- ब धान कटाई के बाद रसूलाबाद क्षेत्र में गेहूं की बुवाई जोरों पर चल रही है। किसानों को खाद व बीज समय से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कस्बे के राजकीय बीज भंडार पर गेहूं का बीज अनुदान पर आया है। एक हजार रुपये की चालीस किलो गेहूं की बोरी मिल रही है। पुराने गेहूं से भी कम कीमत में मिल रहे बीज को पाने के लिए किसानों की भीड़ केंद्र पर लग रही है। सोमवार को सैकड़ों किसान केंद्र पर नौ बजे से ही लाइन में लग गए। भारी भीड़ के चलते कई बार अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हंगामा होने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को शांत कराया। प्रभारी राजनारायण यादव,बीटीएम जगप्रसाद निषाद ने बताया कि किसानों को बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। मंगलवार को फिर से नई प्रजाति का गेहूं केंद्र पर आ जाएगा। केंद्र पर नई उन्नत प्रजाति का गंहू बी आ...