सोनभद्र, अक्टूबर 3 -- डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र के झूलन टाली स्थित एक जनरल स्टोर तथा बीज भंडार की दुकान से गुरुवार की देर शाम पुलिस ने एक युवक को शराब बेंचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वह बीज भंडार की दुकान पर ही शराब की बिक्री कर रहा था। डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि झूलन ट्राली के पास स्थित एक जनरल स्टोर और बीज भंडार की दुकान पर शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक युवक को बीज भंडार की दुकान पर शराब की बिक्री करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक कृष्ण कुमार कुशवाहा पुत्र रामकुमार कुशवाहा निवासी मलिन बस्ती डाला के पास से आईकॉनिक व्हाइट तीन सीसी, इंपीरियल ब्लू दो सीसी, एटपीएम दो पाऊच, ऑफिसर चॉइस आ...