मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- राष्ट्रीय लोकदल ने संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देकर राजकीय कृषि बीज भंडार ठाकुरद्वारा और डिलारी में गेहूं के बीज और एनपीके खाद की कालाबाजारी करने के गंभीर आरोप लगाए थे। एसडीएम के आदेश पर इस मामले की जांच करवाई गई है। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अरुण भारद्वाज एडवोकेट और मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी एडवोकेट के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन दिया, जिसमें बीज भंडारों पर किसानों से एनपीके खाद का अधिक दाम वसूलने का आरोप लगाया गया था। उपजिलाधिकारी के आदेश पर तत्काल जांच करने के आदेश दिए। मीडिया प्रभारी सलीम अहमद का आरोप है कि किसानों से प्रति कट्टा 1100 रुपया वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय बीज भंडारों पर किसानों को ग...