उत्तरकाशी, नवम्बर 4 -- रामा सिराईं-कमल सिरांई क्षेत्र में इन दिनों मटर बुआई के साथ ही रबी सीजन में गेहूं, दलहन एवं तिलहन फसलों की बुआई की तैयारियां जोरों पर है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर स्थापित कृषि इकाईयां किसानों को उन्नत प्रजाति के गेहूं, दलहन एवं तिलहन बीज बांट कर उत्पादन व आय बढ़ाने को प्रेरित कर रहे हैं। कृषि प्रभारी प्रदीप नाथ व न्याय पंचायत प्रभारी प्रांजल नौटियाल तथा तकनिकी प्रबंधक विकेस तोमर ने बताया कि कमल सिरांई,रामा सुराईं के खडक्या सेंम, गुदिंयाट गांव व चंदेली तीनों न्याय पंचायत में उन्नत किस्म के बीज वितरण के अभियान के तहत क्षेत्र में करीब 86 कुंतल गेहू का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही मसूर, चना, तोड़िया व मटर जैसी रबी फसलों के प्रमाणित बीज भी किसानों को वितरित किए ...