लातेहार, जुलाई 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कृषि विभाग से खरीफ फसल के बीज बिना लिए निराश होकर कई किसानों को लौटना पड़ा। इस पर उक्त किसान जम कर नाराजगी व्यक्त करते दिखे। प्रमुख सुशीला देवी ने बताया कि किसानों को बीज वितरण की व्यवस्था ठीक नही थी। कुचिला और उक्कामांड के कई किसान मक्का, अरहर आदि के बीज लेने के लिए विभाग में पहुंचे थे। उनसे रसीद, आधार कार्ड की छाया प्रति भी जमा करा लिया गया, लेकिन उनमे से कई किसानों को यह कहकर बीज देने से इनकार कर दिया गया कि उनका रजिस्ट्रेशन नही हुआ है। रजिस्ट्रेशन जब होगा तो बाद में उन्हें बीज दिया जाएगा। यह स्पष्ट नही किया गया कि किस तिथि को उन्हें बीज मिलेगा। उन्होंने बताया कि उन किसानों को तुरंत रजिस्ट्रेशन कर बीज दिया जा सकता था, लेकिन ऐसा करना जरूरी नही समझा गया। जो बीज वितरण की अव्यवस्था की ...