सासाराम, नवम्बर 19 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय ई-किसान भवन में मंगलवार शाम बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया। चना, मटर, मसूरी, गेहूं आदि की बीज के लिए पहाड़ी से लेकर मैदानी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। विशेष कर चना बीज के लिए हंगामा करने लगे। वहीं सूचना पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रियंका रानी ने कृषि अधिकारी के साथ प्रखंड प्रमुख उदय नारायण सिंह व प्रतिनिधि से बातचीत की। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि चना का बीज सभी पंचायतों के किसानों के बीच वितरण किया गया है। पुनः बीज आने के बाद किसानों को दिया जाएगा। बीज लेने के लिए किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था। किसान भवन पर बीज पहुंचने की सूचना किसानों को दी गई थी। जिसे पहले सूचना मिली, वे बीज का उठाव कर निकल गए। वहीं सीमित मात्रा म...