एटा, अक्टूबर 29 -- एटा। जिले में आगामी रबी की फसल के लिए किसानों को सरकारी बीज गोदामों से अनुदान (सब्सिडी) पर गेहूं का बीज वितरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वितरण शुरू करने से पहले कृषि विभाग किसानों की जमीन के अभिलेखों का सत्यापन कर रहा है। इससे कि बीज योजना का लाभ सही और जरूरतमंद किसानों तक पहुंच सके। सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र किसानों तक पहुंचे, यह जानने करने के लिए कृषि विभाग दोहरी रणनीति अपना रहा है। पहले से पंजीकृत किसानों के खसरा, खतौनी आदि जमीन संबंधी अभिलेखों की कंप्यूटरीकृत जांच की जा रही है। उप कृषि निदेशक कार्यालय पर बड़ी संख्या में किसान अपने जमीनी अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं लिया है, इन्हें भी पंजीकृत किया जा रहा है। इससे उन्हें भी कृषि विभाग की बीज समेत सभी प्रकार ...