कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज। रबी सीजन की बुवाई शुरू होते ही कृषि विभाग सतर्क हो गया है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज और खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभाग ने बीज दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभिन्न दुकानों से कुल 22 बीज नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि बीज और खाद की गुणवत्ता से समझौता करने वाले विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनकी दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं। अपर जिला कृषि अधिकारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि टीम द्वारा दुकानों के सभी अभिलेखों की जांच की गई और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे केवल प्रमाणित बीज ही बिक्री के लिए रखें। साथ ही हर दुकान पर रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए गए। संयुक्त जांच टीम ने मोहित बी...