मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के बीज की गुणवत्ता की जांच के लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने जनपदस्तरीय अधिकारियों की चार टीम का गठन किया है। जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने अलग अलग तहसीलों में प्राइवेट बीज की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 32 बीज की दुकानों की जांच की गई। इसमें सात दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। जिले के चारों तहसीलों में अचानक जनपदस्तरीय अधिकारियों की छापेमारी से बीज दुकानदारों में हडकंप मच गया। सदर तहसील में उपनिदेशक कृषि सत्येंद्र सिंह चौहान एवं प्रभारी एआर सहकारिता सुनील कुमार सिंह, घोसी तहसील में जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्ता एवं जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, मधुबन तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी सौरभ और जिला गन्ना अधिकारी अजीत पांडेय, मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में प्राविधिक स...